अलवर। जिले कलेक्टर के निर्देश पर शनिवार सुबह एसडीएम व तहसीलदार सहित जलदाय विभाग के अधिकारी फिल्ड में उतरे और पेयजल वितरण सिस्टम को देखा। जहां राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन मिलने की शिकायत प्राप्त हुई। वहां तुरंत अवैध कनेक्शन हटाने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारियों ने जलदाय विभाग की टीम के साथ अलग-अलग वार्डों में पहुंचे। अलवर एसडीएम यथार्थ शेखर भी जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ शहर की कॉलोनी व मोहल्लों में पहुुंचे।वहां आमजन से पानी की पूर्ति को लेकर जानकारी ली। जिम्मेदार अधिकारियों को टेलएंड तक पानी की सप्लाई सुचारू करने को कहा। लीकेज लाइन, खराब मोटर व अन्य उपकरणों को तुरंत दुरुस्त कराने पर जोर दिया।
जिला कलक्टर ने आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण के लिए जिला प्रशासनकी ओर से अलवर वाटर मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल लॉन्च किया है। जिस पर आमजन पेयजल संबंधी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। साथ ही शहर की पेयजल संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए मिनी सचिवालय के कमरा नंबर 108 में वॉर रूम स्थापित किया गया है। जिसके दूरभाष नम्बर 0144-2338000 हैं। यहां भी आमजन पेयजल संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। पोर्टल एव वार रूम में प्राप्त शिकायतों पर तुरन्त संज्ञान लेकर पेयजल शिकायत का गुणवत्तापूर्ण समाधान कराया जा रहा है।