Explore

Search

April 19, 2025 8:22 pm


व्यक्ति से ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार, भैंस बेचने के नाम पर हड़पे 85 हजार; राजस्थान के रहने वाले

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

रोहतक। जिले में भैंस बेचने के नाम पर 85 हजार रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को काबू किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को 3 दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कलानौर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि कलानौर निवासी अनिल की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अनिल ने भैंस लेने के लिए फेसबुक पर लक्ष्मी डेयरी नाम से सर्च करने पर एक मोबाइल नम्बर आया। लक्ष्मी डेयरी के माध्यम से भैंस बेची जाती है जो वीडियो कॉल करके दिखाई जाती है। 80 हजार रुपए में भैंस का सौदा तय किया गया।

अनिल ने बताया कि 6 दिसंबर 2024 को उसके पास फोन आया कि 6 हजार रुपए ट्रांसफर कर दें। बाकी रकम भैंस मिलने के उपरांत कर देना। 7 दिसंबर 2024 को अनिल के पास 16 हजार 500 रुपए और भेजने के लिए कहा गया। अनिल ने आरोपियों के कहे अनुसार अलग-2 ट्रांजैक्शन में कुल 85 हजार 400 रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन फिर भी भैंस नहीं मिली। मामले की जांच कर रहे प्रवीण ने बताया कि 17 अप्रैल 2025 को आरोपी अरबाज और मुफीद निवासी गांव गांवड़ी राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह में शामिल रहे दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। अन्य आरोपियों को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर