जोधपुर। जिले शहर में इन दिनों तापमान बढ़ने के साथ ही कूलर भी चोरी होने लगे है। माता का थान पुलिस थाना इलाके के मगरा पूंजला में दिनदहाड़े एक मकान के बाहर लगा कूलर चोर लेकर चले गए। घटना बुधवार 16 अप्रैल की है। घटना मकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। चोर कूलर को चुराने के लिए अकेला स्कूटी पर आया था। उसने कूलर को स्कूटी की सीट पर रखा और चलता बना। इतना ही नहीं अगले दिन कूलर का स्टैंड चुराने के लिए भी आया लेकिन स्थानीय लोगों को पता चलने पर चोर भाग निकला। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस चोर की तलाश कर रही है। मगरा पूंजला के रहने वाले विनोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया- मैं अपने भाई के साथ मकान के कमरे में किराए पर रहता हूं। कुछ दिन पहले गर्मी का असर बढ़ने पर अपने घर के बाहर स्टैंड पर कूलर लगा रखा था।
दोपहर में एक स्कूटी पर सवार होकर युवक आया और पिछले हिस्से में जाकर कूलर चोरी करके ले गया। चोरी करने के लिए चोर खुद अकेला ही आया और कूलर को उठाकर सड़क तक लाया और उसके बाद उसको स्कूटी पर रखकर चला गया। इसके बाद चोर गुरुवार को दोबारा में आया और कूलर का स्टैंड भी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों को पता लगने पर वह बगैर स्टैंड के भाग गया। इस पर विनोद कुमार ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को दिए गए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की तलाश कर रही है।