Explore

Search

April 19, 2025 8:22 pm


शादी- समारोह में आए तस्कर को 5किमी. धोरों में पीछाकर पकड़ा : टॉप-10 आरोपियो में शामिल

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर बालोतरा जिले की स्पेशल टीमों ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत कार्रवाई करते हुए 1 साल से फरार चल रहे 10 हजार रुपए का इनामी वांटेड को गिरफ्तार किया है। आरोपी शराब तस्करी मामले में एक साल से फरार चल रहा था। पुलिस ने जनवरी 2024 में 530 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा था। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है। वांटेड जिले के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। पुलिस के अनुसार सूचना के आधार पर 29 जनवरी 2024 को गांव मेघावास भारत माला हाईवे पर एक अवैध अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक में कुल 530 कार्टन शराब के जब्त किए थे। आरोपी लक्ष्मणराम व दलाराम को गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में पुलिस ने मंडली थाने में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। साइबर सैल के हैड कॉन्स्टेबल गोमाराम ने बताया- शराब तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश के लिए थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने संदिग्ध के पारिवारिक पृष्ठभूमि, दैनिक दिनचर्या एवं उसके संपर्क सूत्रों की गहनता से जानकारी जुटाई गई। टीम ने पारिवारिक सदस्यों एवं उसके निवासी संबंध विवरण का विश्लेषण किया गया। तकनीकी साधनों और सूचना तंत्र के आधार पर जानकारी मिलने पर टीम ने आरोपी के गांव ईशरोल चौहटन जिला बाड़मेर में दबिश दी गई।

टीम ने दबिश देने के दौरान आरोपी के घर पर विवाह समारोह चल रहा था। बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिजन उपस्थित थे। मौके की नजाकत का लाभ उठाकर आरोपी रेतीले धोरों में भाग गया। टीम ने करीब 5 किलोमीटर तक पीछा कर दबोच लिया। आरोपी अनिल उर्फ अनवर खान पुत्र धुडे खान निवासी ईशरोल पुलिस थाना चौहटन बाड़मेर को डिटेन किया गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी 10 हजार रुपए का इनामी है। कार्रवाई साइबर सैल प्रभारी हेड कॉन्स्टेबल गोमाराम, डीसीआरबी शाखा के मोहनलाल, कॉन्स्टेबल मेघाराम, जोगाराम शामिल रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर