बारां। राजस्थान सरकार ने विशेष योग्यजनों के लिए दो महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना और इलेक्ट्रिक पावर व्हील चेयर उपकरण सहायता योजना के तहत आवेदन मांगे गए हैं। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी शुभम नागर के अनुसार, स्कूटी योजना के लिए एसएसओ पोर्टल पर 15 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन में कोई कमी होने पर अंतिम तिथि के 15 दिन के भीतर उसे पूरा किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक पावर व्हील चेयर योजना के तहत मांसपेशीय दुर्विकास से पीड़ित लोगों को लगभग 70 हजार रुपए की व्हील चेयर दी जाएगी। इसके लिए 40 प्रतिशत की पीली यूडीआईडी कार्ड या 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता का नीला यूडीआईडी कार्ड जरूरी है। आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। आय और आयु की कोई सीमा नहीं है।
व्हील चेयर के लिए आवेदन ऑफलाइन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बारां में जमा करने होंगे। चयन समिति आवेदनों की जांच करेगी और चयनित आवेदन निदेशालय को भेजे जाएंगे। पीड़ित परिवारों ने बताया कि बच्चों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में काफी दिक्कतें आती हैं। कई बच्चों के अभी तक येलो कार्ड और ब्लू कार्ड नहीं बन पाए हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से हर ब्लॉक में कैंप लगाने की मांग की है, जिससे अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिल सके।