राजसमंद। लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार जेवरात बरामद किए हैं। रेलमगरा थाना इंचार्ज सोनाली शर्मा के अनुसार रेलमगरा थाना सर्कल के बनेडियां गांव में 20 नवम्बर की रात्रि को भेरूलाल गुर्जर (58) पुत्र छगनलाल गुर्जर के मकान में लूट हुई थी। बदमाशों ने घर में घुस कर भेरूलाल की मां चुन्नी बाई के गले से रामनामी, नथ एवं कानों की टोटियां लूटकर सरिये से जानलेवा हमला कर दिया। उनके बेटे लक्षण को भी गंभीर चोटें आई। इस मामले को लेकर रेलमगरा पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने प्रॉडक्शन वारंट के जरिए जिला कारागृह से रतन लाल (31) पुत्र वागा नट, जबरू (38) पुत्र वागा नट व मुकेश (35) पुत्र बालु निवासी वैर पीपरड़ा थाना राजनगर को गिरफ्तार किया। जिसके बाद पुलिस पूछताछ में आरोपियों वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जेवरात बरामद किए।