सवाई माधोपुर। जिले के पुराने शहर में शराब पीकर पेट्रोल पंप पर उत्पात मचाने के आरोप में शहर पुलिस चौकी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने शराब पीकर पेट्रोल डलवाने के बाद रूपए नहीं दिए थे। आरोपी ने पेट्रोल पंपकर्मी चेतराम गुर्जर निवासी कैलाशपुरी के रूपए मांगने पर उससे मारपीट की। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आरोपी बल्लू उर्फ टाइगर पेट्रोल पंपकर्मी से मारपीट करता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि अन्य पेट्रोल पंपकर्मी आरोपी को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
शहर पुलिस चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पेट्रोल पंप संचालक विनोद जैन ने शनिवार देर रात एक रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया चेतराम गुर्जर निवासी कैलाशपुरी का रहने वाला है जो इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप खंडार बस स्टैंड पर पेट्रोल भरने का काम करता है। शुक्रवार रात करीब 9.00 बजे बल्लू उर्फ टाइगर शराब पीकर पेट्रोल पंप पर बाइक लेकर आया और बोला कि मेरी बाइक में फ्री पेट्रोल दो मैं पैसे नहीं दूंगा। जिस पर चेतराम ने पेट्रोल देने से मना कर दिया जिससे नाराज होकर बल्लू उर्फ टाइगर ने चेतराम से मारपीट शुरू कर दी। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह 6:30 बजे पुलिस ने आरोप बल्लू टाइगर (40) पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी नीम चौकी कच्ची बस्ती को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।