Explore

Search

July 6, 2025 8:08 pm


ट्रैक्टर-लोडर से टकराकर युवक की मौत, ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले में अपनी ढाणी से गांव में दादी के पास पैदल जा रहे युवक का माथा रास्ते में ट्रैक्टर पर लगे लोडर के अगले हिस्से से टकरा गया। इससे युवक का सिर फट गया और खून बहने लगा। कुछ ही देर में युवक की मौत हो गई। इस मामले में तलवाड़ा झील पुलिस थाना में ट्रैक्टर लोडर ड्राइवर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार हुणताराम पुत्र कालूराम नायक निवासी वार्ड चार, गांव चाहुवाली तहसील टिब्बी ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा रोहिताश (24) अविवाहित था। रोहिताश चक 10 एजी ढाणी में रहता था। रात में रोहिताश अक्सर गांव में अपनी दादी के घर पर ही जाकर सोता था। रोहिताश शनिवार की रात 9.20 बजे ढाणी से यह कहकर गया कि वह दादी के घर गांव में जा रहा है। रोहिताश पैदल ही ढाणी से अपनी दादी के घर की ओर पक्की सड़क पर जा रहा था। रास्ते में सामने से चाहुवाली की ओर से तूड़ी उठाने वाला लोडर (ट्रैक्टर) आ रहा था। जो बुधवालिया की तरफ जा रहा था। लोडर को अमरजीत सिंह पुत्र धर्मपाल भाट निवासी गांव चाहुवाली चला रहा था। लोडर का मालिक गौतम गोदारा निवासी चाहुवाली है। अमरजीत भाट तेज गति और लापरवाही से लोडर चला रहा था।

अमरजीत ने लोडर का अगला हिस्सा रोहिताश के माथे में मारा। इससे रोहिताश उसी समय सड़क पर ही गिर गया। मौके पर ही रोहिताश की सड़क पर गिरते ही मौत हो गई। ड्राइवर घबराकर चाहुवाली की तरफ लोडर को भगा ले आया। रास्ते में विनोद कुमार नायक की ढाणी के आगे से सुनील जा रहा था। ड्राइवर अमरजीत ने विनोद कुमार नायक के पुत्र सुनील को बताया कि लोडर से एक लड़का घायल हो गया है। अमरजीत खुद रोने लगा। इसके बाद अमरजीत खुद, सुनील नायक, गगनदीप पुत्र हुणताराम जब मौके पर गए तब वहां अधेरा था। रोहिताश का सिर फटा हुआ था और और खून निकल रहा था। सुनील नायक ने अपने पिता विनोद को फोन किया। विनोद कुमार ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद रोहिताश को बोलेरो गाड़ी में डालकर टिब्बी के अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने जांच कर रोहिताश को मृत घोषित कर दिया और शव को मॉर्चुरी रूम में रखवा दिया। पुलिस ने लोडर ड्राइवर के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच एएसआई हंसराज सारसर को सौंपी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर