जयपुर। जिले में सोमवार दोपहर दो कारों में अचानक आग लगने से दहशत फैल गई। सड़क किनारे पार्किंग में दोनों कार पास-पास खड़ी हुई थी। वैशाली नगर थाना पुलिस ने एक दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। जलने से दोनों ही कार पूरी तरह से कबाड़ में बदल गई। पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने बताया- आम्रपाली सर्किल से क्वींस रोड के पास सोमवार दोपहर रोड किनारे पार्किंग में दो कारें खड़ी थी। दोपहर करीब 12:30 बजे अचानक दोनों ही कारों ने आग पकड़ ली। कारों को जलते देखकर वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। राहगीरों के रुकने के चलते लम्बा जाम लग गया। वैशाली नगर थाना पुलिस सूचना पर फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से करीब 20 मिनट की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग की लपटों के चलते दोनों की कारें जलकर कबाड़ में बदल गई। पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद रुके हुए ट्रेफिक को चालू करवाया। पुलिस का कहना है कि जलने वाली कार में एक हेरियर और दूसरी स्विफ्ट थी। दोनों ही पास-पास खड़ी हुई थी। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है। पुलिस जांच में यह भी पता चला है कि एक कार से निकली आग की लपटों से दूसरी कार ने भी आग पकड़ी है। हालांकि, पूरी जांच के बाद ही आग लगने और किस कार में लगी उस बारे में बताया जा सकेगा।

लेटेस्ट न्यूज़
Ways to Invest in American Companies
September 1, 2025
9:12 pm
How Market Cap Shapes Risk and Return
September 1, 2025
9:11 pm
Investing in IPO Stocks
September 1, 2025
9:07 pm
How Newcomers Enter the American Market
September 1, 2025
9:06 pm

दो कारों में लगी आग; रोड किनारे पार्किंग में खड़ी थीं, जलने से कबाड़ में बदली


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान