Explore

Search

July 4, 2025 7:46 pm


सर्व हिन्दू समाज की बैठक आयोजित; मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जालोरपश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो अत्याचार एवं हत्याओं के विरोध में जालोर में रैली निकाल कर प्रदर्शन करने को लेकर शहर के सुन्देलाव तालाब पर स्थित हनुमानजी मंदिर में सोमवार की रात को सर्व हिन्दू समाज की बैठक आयोजित हुई। जिसमें बुधवार को शहर में रैली निकाल कर जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाने निर्णय लिया।  विश्व हिन्दू परिषद के दिनेश जीनगर ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो अत्याचार एवं हत्याओं के विरोध जालोर में विरोध प्रदर्शन करने के लिए हिन्दू समाज की बैठक आयोजित कि गई। बैठक में एनआईए जांच एवं राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने कि योजना बनी। जिसको लेकर बुधवार को प्रातः 10 बजे मलकेश्वर मठ में सभी हिन्दू समाज एकत्रित होकर रैली के रूप में अस्पताल चौराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका जाएगा और कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे। इस दौरान बैठक में पवनपुरी महाराज, सनातन महोत्सव समिति के संयोजक अम्बालाल व्यास, प्रवीणसिंह नाथावत, गायत्री परिवार के भगवती ठाकुर, सज्जनसिंह दुदवा, ओटाराम सोलंकी, कानाराम परमार, भरत घांची, महेश सोलंकी, दिनेश बारोट, रामलाल माली व जितेन्द्र सेन सहित बड़ी संख्या में सर्व हिन्दू समाज के लोग मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर