Explore

Search

April 24, 2025 8:15 pm


प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ की फिरौती मांगी; प्लॉट दिखाने के बहाने अपहरण, आईफोन-सोने के जेवर लूटे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

हनुमानगढ़। जिले में 4 बदमाशों ने प्लाट दिखाने बहाने एक प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण कर मारपीट कर दी। आरोपियों ने पीड़ित से एक करोड़ की फिरौती मांगी। साथ ही सोने की अंगूठी, चेन, आईफोन और क्रेडिट कार्ड छीन लिए। पीड़ित ने पल्लू पुलिस थाने में एक नामजद व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा कराया है। पुलिस के अनुसार अनिल कुमार (27) पुत्र रुघवीर स्वामी निवासी पल्लू ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि मैं ग्राम पल्लू में कार सर्विस स्टेशन की दुकान करता हूं। सा​थ ही प्रॉपर्टी डीलर का भी काम करता हूं। मगलवार की सुबह करीब 11 बजे मेरी दुकान पर रावतसर निवासी रविंद्र शोखावत थार गाड़ी से आया। उसने प्लाट दिखाने व खरीदने का कहा। तब मैं रविंद्र के साथ उसकी गाड़ी में बैठ गया। रविंद्र मुझे सरदारशहर रोड पर दो किलोमीटर दूर राजाराम झाझड़ा की ओर से काटी गई कॉलोनी में प्लाट दिखाने ले गया। जब हम प्लाट देख रहे थे। इसी दौरान तीन लोग मारूति कार में वहां पहुंचे। कार से उतरते ही उन लोगों रविन्द्र शेखावत के कहने पर मेरी कनपटी पर पिस्तौल लगा दी। गोली मारने का भय दिखाकर जबरन थार गाड़ी में बैठा लिया तथा बिसरासर गांव की तरफ ले जाने लगे। मैं चिल्लाया तथा विरोध किया तो उन्होंने चलती गाड़ी में पिस्तौल के हत्थे से वार किए। उसका आइफोन, सोने की अंगूठी व चेन छीन ली। उसके मोबाइल फोन के पासवर्ड ले लिए तथा एक करोड़ रुपए की राशि की मांग करने लगे। तब मैंने कहा कि उसके पास इतनी बड़ी राशि नहीं है। इस पर इन लोगों ने कहा कि अगर जिन्दा रहना है तो केवल अपने दो आदमियों को फोन कर कैश पेमेंट व क्रिप्टो करेन्सी मंगवा ले।

मैं आरोपियों की धमकी से डर गया और हां कर दी। मैंने अपने दोस्त नटवर सिंह निवासी जयपुर को कॉल किया तथा पचास लाख रुपए मांगे, तब उसने फोन काटकर वीडियो कॉल कर ली। वीडियो कॉल में मेरे चेहरे व होठों पर चोटों से खून लगे होने के कारण रविन्द्र वगैरा ने तुरन्त फोन काट दिया। मेरे पैर की सांथल पर चाकू से वार किया तथा कहने लगे कि वीडियो कॉल से हमें पकड़वाएगा क्या। फिर इन लोगों ने कहा कि अपने गांव के किसी व्यक्ति से रुपए मंगवा। तब मैंने अपने फोन से पल्लू ग्राम के सरपंच से रुपए मांगे। फिर अपनी मौसी के लड़के सुभम निवासी जैतपुर को कॉल की कि पल्लू गांव के सरपंच से पचास लाख रुपए लेकर सरदारशहर की तरफ आ जाना। रविन्द्र ने मेरा मोबाइल, क्रेडिट कार्ड छीन लिए और बोला की कार्ड स्वाइप कर पैसे निकालेंगे। इस पर मैंने कहा कि पैसे लाने के लिए मुझे 2-3 दिन का समय दो। इस पर उन्होंने मुझे सरदारशहर के बाहर टैम्पो स्टैंड के पास मेरी लहूलुहान हुई पेंट उतरवाकर अपनी पेंट पहनाकर और दो सौ रुपए नकद देकर पल्लू की तरफ भेज दिया। साथ ही उसे धमकी दी कि हमारे खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की तो उसे व उसके परिवार को गोली मार देंगे। कोई पूछे तो कह देना कि साइबर वालों ने वारदात की है। मैंने कॉल कर देवकी नंदन सरपंच, हरीराम स्वामी, श्योपत स्वामी व शुभम आदि उसे पल्लू लेकर आए तथा अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने रविन्द्र शेखावत व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत अभियोग पंजीबद्ध किया है। अनुसंधान थाना प्रभारी एसआई सुशील कुमार कर रहे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर