अलवर। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में राजगढ़, बगड़ तिराहा और मालाखेड़ा क्षेत्र से 117 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गृह विभाग के निर्देश पर की गई छापेमारी में ये गिरफ्तारियां हुई हैं। अलवर के पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के अनुसार, अधिकतर गिरफ्तार किए गए लोग स्थानीय ईंट भट्टों पर कार्यरत थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और पड़ताल की गई। उन्होंने बताया कि ये सभी लोग कई वर्षों से भारत में अवैध रूप से निवास कर रहे थे। फिलहाल इन सभी को विभिन्न थानों में रखा गया है और जल्द ही इन्हें डिटेंशन सेंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एएसपी ने यह भी बताया कि ये सभी लोग अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर गए थे और लंबे समय से यहां रह रहे थे। अब इन सभी को चिह्नित कर लिया गया है और जल्द ही इन्हें बांग्लादेश वापस भेजा जाएगा। वर्तमान में इन्हें विभिन्न थानों में रखा गया है, जहां से इन्हें डिटेंशन सेंटर स्थानांतरित किया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

अलवर पुलिस ने 117 बांग्लादेशी पकड़े; जल्द भेजेंगे डिटेंशन सेंटर


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान