जोधपुर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान में प्रदत्त निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव राकेश रामावत द्वारा केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कारागृह के जेलर हरवंत एवं अन्य कारागृह के कर्मचारी, लीगल एड डिफेंस काउंसिल, जोधपुर महानगर के अधिवक्ता उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कारागृह में निरुद्ध बंदियों से वार्तालाप की गई । केंद्रीय कारागृह में स्वच्छता, साफ-सफाई की व्यवस्थाओं के साथ-साथ जेल में निरुद्ध बंदियों को उपलब्ध करवाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गई। इसके साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा व उनके लिए उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया निरीक्षण


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान