चूरू। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नया बास में रिटायर्ड टीटीआई के बंद मकान में ताले तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे और कमरों में रखी अलमारियों को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में रखी नकदी और सोने चांदी की गहने चोरी कर ले गए। वार्ड पार्षद नरेन्द्र सैनी की सूचना के बाद मकान मालिक जयपुर से चूरू लौटे। इसके बाद सूचना मिलने पर कोतवाली और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए।
वार्ड पार्षद नरेन्द्र सैनी ने बताया कि रेलवे से रिटायर्ड टीटीआई मनोहरलाल शर्मा का परिवार घर के ताला लगाकर जयपुर गया हुआ था। रविवार देर रात मकान के टूटे ताले देखकर मकान मालिक को सूचना की गई। जिसके बाद परिवार चूरू लौटा। जहां उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरे खुले हुए पड़े थे। घर का सामान इधर उधर बिखरा हुआ पड़ा था। चोरों ने घर में रखी अलमारियों के ताले तोड़कर करीब 15 हजार रुपए नकदी और सोने चांदी के गहन चोरी कर लिए। मनोहरलाल शर्मा अपने बेटे के साथ जयपुर में रहते हैं। जो महीने में एक दो बार घर संभालने चूरू आते हैं। मोबाइल इंवेस्टीगेशन यूनिट के द्वारा मौके से फिंगर और फुटप्रिंट जुटाए गए। कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।