टोंक। मेहंदवास थाना पुलिस ने नाबालिग लड़की से गैंगरेप के इनामी आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया है। यह करीब 11 माह से फरार था। मेहंदवास थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि करीब 11 माह पहले थाना क्षेत्र में कुछ लड़कों ने एक किशोरी से गैंगरेप किया था। इसको लेकर पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके लिए आरोपियों की गिरफ्तारी पर इनाम भी रखा। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबीर और तकनीकी सहायता की मदद ली। पुलिस ने 2500 रुपए के इनामी आरोपी बनेठा थाना क्षेत्र के कोहल्या निवासी रामकेश उर्फ रामरेश मीणा (22) को गिरफ्तार कर लिया। इसे पुलिस ने सोमवार को चौथ का बरवाड़ा के ग्राम डेकया चौराहे से पकड़ा। आरोपी शातिर है। वह वारदात के बाद से लगातार मोबाइल सिम और नाम-पता बदलकर अलग-अलग जगह छिपता रहा। SP विकास सांगवान के निर्देश पर मेहंदवास थाना पुलिस ने थानाधिकारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की है। इस टीम में हैड कांस्टेबल हरफूल, अजब सिंह, कांस्टेबल राधामोहन और हंसराज शामिल थे। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

11 माह से फरार गैंगरेप का इनामी आरोपी गिरफ्तार; सिम और नाम-पते बदल रहा था, सवाई माधोपुर जिले से दबोचा


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान