धौलपुर। जिले के पुराने जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में बुधवार सुबह एक एयर कंडीशनर में आग लग गई। सुबह करीब 10 बजे एसी से धुआं निकलना शुरू हुआ। कुछ ही देर में इससे आग की लपटें निकलने लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत अस्पताल प्रशासन को सूचना दी। चिकित्सा कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। ब्लड बैंक में रक्त भंडारण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मशीनें और उपकरण रखे थे। चिकित्सा कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। ब्लड स्टॉक भी सुरक्षित रहा। अस्पताल प्रशासन के अनुसार शॉर्ट सर्किट या एसी में तकनीकी खराबी से आग लगने की आशंका है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
श्री दिगंबर जैन बघेरवाल युवा परिषद शाखा बिजौलिया का वार्षिक स्नेह मिलन आयोजित
August 2, 2025
7:02 pm
Which Strategy Works Best for Beginners in India?
August 1, 2025
10:42 pm

ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा; चिकित्सा कर्मियों ने मशक्कत के बाद पाया काबू


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान