डूंगरपुर। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और तीन बाल अपचारियों को डिटेन किया है। आरोपियों ने 13 मंदिरों से कलश समेत 20 वारदातें करना कबूल किया है। एसपी मोनिका सैन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार और सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल के नेतृत्व में टीमों ने पारंपरिक और तकनीकी जांच के जरिए गिरोह का पता लगाया।
गिरफ्तार आरोपियों में डूंगरपुर के गामठवाड़ा निवासी कमल वागरी, आरा गांव निवासी अर्जुन कनिपा, आसपुर निवासी अनुराग वागरी और उदयपुर के गिर्वा निवासी पवन वागरी शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने जिले के 13 मंदिरों से कलश चोरी करने की बात स्वीकार की है। इसके अलावा उन्होंने अन्य चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया। कुल मिलाकर गिरोह ने 20 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और वारदातों का खुलासा हो सकता है।