बाड़मेर। बालोतरा जिले की पचपदरा पुलिस ने रिफाइनरी में तांबे की केबल चोरी के दर्ज दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि 21 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे रिफाइनरी परिसर में एक बोलेरो कैंपर वाहन का चालक बोनट उठाकर इंजन पर तांबे की केबल चोरी करते हुए पकड़ा गया था। तलाशी लेने पर बोनट के नीचे छिपाकर रखी गई 60 तांबे की केबल बरामद की गई। उक्त वाहन रिफाइनरी में पंजीकृत है, जो टाटा सीडीओ वीडीओ में लगी हुई थी। इस पर चालक सतीश कुमार पुत्र भंवरलाल निवासी गुलजी का पाना, अकदड़ा को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में चालक ने बताया कि चोरी की वारदात में उसके साथ स्टोर इंचार्ज मुकेश कुमार शामिल था, उसने ही स्टोर से केबल लाकर भरवाई थी। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। वहीं घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी मुकेश कुमार पुत्र प्रहलादराम निवासी मांडपुरा बरवाला हाल निवासी रतेऊ को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह 8 जनवरी को रिफाइनरी के अंदर एसपीटी-2 (सिक्योरिटी पेट्रोलिंग) गश्त कर रही थी। इस दौरान गैस प्लांट के पास कच्चे रास्ते पर सुबह करीब 4 बजे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली आता दिखाई दिया। पेट्रोलिंग टीम को देखकर आरोपी ट्रैक्टर को तेज गति से भगाने लगे। वहीं ट्रॉली में बैठे पांच युवक एक के बाद एक कर नीचे कूद गए। कुछ ही दूरी पर बबूल की झाड़ियों में ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर आरोपी मौके से भाग गए। इस दौरान टीम ने मौके से आरोपी कंवराराम पुत्र कुंभाराम निवासी आडेल को दस्तयाब कर ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाशी लेने पर करीब 10 क्विंटल तांबे की तार भरी मिली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया था। वहीं फरार चल रहे आरोपी भोमाराम पुत्र डूंगराराम निवासी आडेल को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में एएसआई सोनाराम, कॉन्स्टेबल जसाराम, मेघाराम, जोगाराम शामिल रहे।