अलवर। खटीक छात्रावास एवं धर्मशाला निर्माण व प्रबंध समिति, अलवर के अध्यक्ष किशनलाल चिलवाल (77) से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। घर आकर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का 7 जनों पर आरोप लगाया है। कोर्ट इस्तगासे से मुकदमा हुआ है। अध्यक्ष किशनलाल चिलवाल ने आरोप लगाया है कि समिति में आंतरिक गुटबाजी और अवैध दखलंदाजी है। जिसके चलते राजेन्द्र बसवाल सहित अन्य महेन्द्र किराड, धीरज नागर, सुशील नागर, गोपीचंद पालीवाल, चेतराम किराड और मानसिंह बसवाल ने 16 मार्च को दोपहर में उनके निवास स्थान स्वर्ग रोड पर आकर गाली-गलौज और मारपीट की। उसके बाद लगातार धमकियां दी गई। ये छात्रावास में अध्यक्ष के कमरे की चाबी लेने का दबाव बना रहे थ। बिना चुनाव हुए चाबी नहीं दी जा सकती है।समिति के महासचिव लखपत राम नागर ने कहा कि आरोपी बिना किसी चुनाव प्रक्रिया के स्वयं को समिति सदस्य घोषित कर संस्था की गतिविधियों में हस्तक्षेप करने में लगे हैं। आरोपियों ने संस्था का बैंक खाता भी होल्ड करा दिया और संस्था के पदाधिकारियों को फर्जी नोटिस भेजे हैं। परिवाद के अनुसार आरोपियों ने गुट बनाकर पूर्व नियोजित तरीके से परिवादी के घर में अनधिकृत रूप से घुसकर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।

लेटेस्ट न्यूज़
Exploring ETF Opportunities
September 17, 2025
3:56 am
Defensive vs Cyclical Stocks
September 17, 2025
3:29 am
Understanding Indicators
September 17, 2025
3:26 am
Diversifying Across Borders
September 17, 2025
3:21 am
खटीक छात्रावास अध्यक्ष से मारपीट; 7 जनों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज, चुनाव से पहले चाबी लेने आ गए


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान