Explore

Search

August 2, 2025 4:05 pm


मंदिरों से कलश चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा, 4 आरोपी गिरफ्तार और 3 बाल अपचारी डिटेन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

डूंगरपुर। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है और तीन बाल अपचारियों को डिटेन किया है। आरोपियों ने 13 मंदिरों से कलश समेत 20 वारदातें करना कबूल किया है। एसपी मोनिका सैन के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। चितरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार और सागवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल के नेतृत्व में टीमों ने पारंपरिक और तकनीकी जांच के जरिए गिरोह का पता लगाया।

गिरफ्तार आरोपियों में डूंगरपुर के गामठवाड़ा निवासी कमल वागरी, आरा गांव निवासी अर्जुन कनिपा, आसपुर निवासी अनुराग वागरी और उदयपुर के गिर्वा निवासी पवन वागरी शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने जिले के 13 मंदिरों से कलश चोरी करने की बात स्वीकार की है। इसके अलावा उन्होंने अन्य चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया। कुल मिलाकर गिरोह ने 20 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे और वारदातों का खुलासा हो सकता है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर