Explore

Search

August 29, 2025 7:35 pm


लेटेस्ट न्यूज़

जन सुनवाई में गुंजी पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नति की मांग  महिला चिकित्सक का पद हो सृजित

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अधिकारी तुरंत जनसमस्या का हल कर मुझे रिपोर्ट करे : मंत्री देवासी

शिवगंज।  पोसालिया – विकास कार्य के लोकार्पण एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम पंचायत पोसालिया के लोगों ने एक स्वर में पीएससी को सीएससी में क्रमोन्नति के साथ महिला चिकित्सक के पद सृजन की मांग की। गांव में सन्1991 में उप स्वास्थ्य केंन्द्र से पीएचसी में क्रमौन्नत हुई थी और 2 मई 1993 में पुण्योदय चैरिटेबल ट्रस्ट नव निर्मित पीएचसी भवन का लोकार्पण हुआ था, तब से करीब 35 वर्षों के मांग के बाद भी पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नति के साथ महिला चिकित्सक की मांग करते आ रहे है। पोसालिया पीएचसी में दर्जन भर गांवों से ज्यादा लोग ईलाज हेतु प्रतिदिन आते हैं औसतन 80 से ज्यादा ओपीडी प्रतिदिन व माह में पन्द्रह बीस प्रसव के ईलाज हेतु आते है महिला चिकित्सक नहीं होने से दर्जनों गांवों के लोग शिवगंज, सिरोही, पालनपुर आदि अन्यत्र जाने को विवश हैं महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल रतनसागर में विकास कार्यों के लोकार्पण व जन सुनवाई के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के साथ जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित, प्रधान प्रतिनिधि बिशनसिंह देवड़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीपसिंह देवड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रताप परमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष भंवरलाल रावल, मंडल युवा मोर्चा के चंदन सिंह, प्रशासक प्रतिनिधि मान सिंह राव ने जन समस्याओं को सुना।

मंत्री के साथ मौके पर शिवगंज के सभी विभागों के अधिकारी उपखंड अधिकारी नीरज मिश्र, तहसीलदार श्याम सिंह, विकास अधिकारी मूलेन्द्रसिंह राठौड,ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर कौशल औहरी,भूअभिलेख निरीक्षक छैलसिंह देवडा, पटवारी मदनसिंह मीणा, शिक्षाविभाग से पीईईओ प्रधानाचार्य शशि चौर्डिया,डिस्कॉम से कनिष्ठ अभियंता हंसाराम,जलदायविभाग कनिष्ठ अभियंता सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। ग्रामीणों ने अपनी बिजली, पानी, जमीन, अतिक्रमण,साफ सफाई सहित अनेकानेक समस्याओं को रखा अधिकारियों की उपस्थिति में राज्य मंत्री के समक्ष रखा। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सभी जन समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को मौके पर तुरन्त व त्वरित निस्तारण के आदेश दिए। आवासीय भवनों के लाभार्थियों के पट्ट विरित किए। देवासी ने लाभार्थियों को समय पर तहसील कार्यालय में पंजिकरण करवाने की हिदायत भी दी।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात  को सभी ने बड़ी एलईडी स्क्रीन पर सुना। कार्यक्रम के पश्चात विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। विभिन्न विकास कार्यों और लक्ष्मी नगर पूर्व प्राथमिक विद्यालय भवन में बर्तन बैंक के लोकार्पण के साथ ही जन सुनवाई कार्यक्रम करना राज्य मंत्री ओटाराम देवासी का अपना नवाचार कार्यक्रम है। मंत्री स्वयं जन समस्याओं को सुनने व समाधान करने विधानसभा क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में पहुंच रहे है। कार्यक्रम में हम्मीर सिंह राव, अमृत अग्रवाल, विक्रम चौहान, भोपाल सिंह राव, हिम्मत परमार, राजेंद्र कुमार, ईश्वर सिंह देवड़ा, शैतान सिंह देवड़ा, शेर सिंह राव, सुशील बिरावट, महेंद्र सिंह राव, रूप सिंह देवड़ा, शेषाराम माली, एबीवीपी के भानुप्रताप सिंह राव, जुझार सिंह, कुलदीप सिंह राव, जगताराम मीणा, जोगाराम मीणा, युगल किशोर, प्रवीण सिंह राव सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन गोपाल सिंह राव ने किया। ग्राम विकास अधिकारी मंगलेश कुमार मीणा व प्रशासक प्रतिनिधि मान सिंह राव ने सहयोग हेतु सबका आभार जताया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर