जैसलमेर। जिले की सम थाना पुलिस ने ऑपरेशन वेलकम के तहत कार्रवाई करते हुए दो लपकों को गिरफ्तार किया। सैलानियों को परेशान करते उम्मेद खान (32) व बरकत खान (30) को मौके से गिरफ्तार किया गया। सम थाना प्रभारी सुरजा राम ने बताया- पर्यटकों को रुकवाकर विजिटिंग कार्ड दिखाकर अपने साथ होटल चलने व सफारी के लिये तंग व परेशान करते पाए जाने पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने सैलानियों को ऐसे लोगों पर भरोसा ना करने व बुकिंग के जरिए सफारी आदि पर घूमने की अपील की। सम थाना SHO सुरजाराम ने बताया- जैसलमेर एक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है। यहां साल भर हजारों देशी व विदेशी पर्यटक आते है। मगर स्थानीय लपकों द्वारा पर्यटकों को परेशान करने की घटना सामने आने पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन वेलकम का आगाज किया गया हैं। जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, सुधीर चौधरी द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर एवं सम को विशेष दिशा निर्देश दिए जाकर लपकों के विरूद्ध ज्यादा से ज्यादा कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएचओ सुरजाराम ने बताया- ऑपरेशन वेलकम के तहत पुलिस थाना सम की टीम द्वारा पर्यटकों को झूठे प्रलोभन देकर तंग व परेशान करने वाले लपकागिरी कर रहे उम्मेद खान पुत्र आमद खान, निवासी मतुओ की बस्ती व बरकत खान पुत्र लतीफ खान, निवासी रोजाणियों की बस्ती को पकड़ा। दोनों ही पर्यटकों को रुकवाकर विजिटिंग कार्ड दिखाकर अपने साथ होटल चलने व सफारी के लिये तंग व परेशान करते पाए गए। पुलिस टीम ने हेडकास्टेबल बनवारीलाल, कॉन्स्टेबल विजय वर्मा व महेंद्रकुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट न्यूज़
The Enterprise Of 7forallmankind .it
December 17, 2025
4:11 pm
Что такое коэффициенты в ставках и как делать прибыльные ставки
December 17, 2025
4:08 pm

सैलानियों को परेशान करते 2 लपके गिरफ्तार
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
