कोटा। जिले के कैथून थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े चोरी का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाश एक नाबालिग को साथ लेकर आया था। मौका देखकर चंद सेकेंड में घर के बाहर खड़ी साइकिल को चोरी कर फरार हो गया। घटना घर के सामने मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वार्ड नम्बर 16 स्थित चार हाटड़ी निवासी सजाउद्दीन गहलोत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया- उनके मेडिकल की शॉप है। बेटी थर्ड क्लास में पढ़ती है। दोपहर साढ़े तीन बजे ट्यूशन जाती है। 29 मई वो शॉप पर थे। बेटी ने ट्यूशन जाने के लिए साइकिल बाहर खड़ी कर रखी थी। दोपहर 2 से 2.30 बजे के बीच अज्ञात बाइक सवार घर के बाहर आकर रुका। उसके साथ एक नाबालिग भी था। उन्होंने ने मौका पाकर बेटी की साइकिल चोरी की। और फरार हो गए। साढ़े तीन बजे करीब ट्यूशन जाने के लिए बेटी बाहर आई तो उसे साइकिल नहीं मिली। जिसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। फुटेज में बदमाश के साथ नाबालिग नजर आया। जो साइकिल चोरी कर फरार हो गया। दोनों एक ही दिशा में गए। चोरी की शिकायत थाने में दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm

घर के बाहर खड़ी साइकिल चोरी, नाबालिग को साथ लेकर आया था बाइक सवार बदमाश


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान