Explore

Search

August 2, 2025 7:38 am


अवैध देशी पिस्टल लेकर घूमते एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी से बाइक की जब्त

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सवाई माधोपुर। जिले की बहरावंडा कलां थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बलवीर (45) पुत्र भूरामल जाट निवासी कुरेड़ी को ग्राम भूलनपुर कच्चे रास्ते से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी जब्त की है। थानाधिकारी सुमेर सिंह ने बताया कि 30 मई शाम को ASI बत्तीलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें ASI बत्तीलाल ने लोकल एवं स्पेशल एक्ट कार्रवाई के लिए वह गश्त के लिए गए थे‌। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध देशी हथियार पिस्टल लेकर घूम रहा है।

सूचना पर जाब्ता रवाना होकर मुखबिर के बताई जगह ग्राम भूलनपुर कच्चे रास्ते पर पहुंचे। जहां पर मुखबिर के बताए हुलिया का व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया। जिसे जाब्ते की मदद से रुकवाया तो वह पुलिस जाब्ता को देखकर घबरा गया। उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम बलवीर पुत्र भूरामल जाट होना बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो बगल में देसी हथियार पिस्टल मिली व्यक्ति से लाइसेंस मांगा तो कोई लाइसेंस नहीं होना बताया। आरोपी के पास बिना लाइसेंस देसी हथियार पिस्टल पाया गया। इसके बाद आरोपी को धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ में जुटी हुई है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर