झुंझुनूं। जिले के गुढ़ा थाना क्षेत्र के नंगली गुजरान में एक बोलेरो कार चोरी हो गई। पीड़ित सत्यवीर पुत्र सहीराम निवासी नंगली गुजरान ने गुढ़ा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित सत्यवीर अपने काम से लौटकर देर शाम को घर पहुंचा और बोलेरो गाड़ी को अपने घर के बाहर खड़ा किया। रात में जब परिवार के सदस्य सो रहे थे, तभी चोरों ने घर के बाहर से गाड़ी चोरी कर ली। सुबह जब परिवार के लोग जागे तो गाड़ी वहां नहीं मिली। आसपास काफी तलाश करने के बाद भी जब गाड़ी का कोई सुराग नहीं लगा तो सत्यवीर ने थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
गुढ़ा थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया ने बताया- बोलेरो गाड़ी की चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की है। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ठोलिया ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इस चोरी से जुड़ी कोई जानकारी मिले या किसी ने संदिग्ध गतिविधियां देखी हो, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जा सके और चोरी गई बोलेरो को बरामद किया जा सके।