कोटा। शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर अफोर्डेबल हाउसिंग इलाके में 24 वर्षीय छात्रा ने घर पर पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा पिता के मौत के बाद से डिप्रेशन में चल रही थी। उद्योग नगर पुलिस ने छात्रा के शव को एमबीबीएस की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। मृतक छात्रा के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। उद्योग नगर थाना एएसआई सुरवीर सिंह ने बताया कि कल रात कंट्रोल रूम से सूचना मिली की एक लड़की ने अपने घर पर सुसाइड कर लिया। मौके पर पहुंचे तो नेहा शर्मा (24) जिसने B.Ed किया हुआ है और कंपटीशन की तैयारी कर रही थी 4 महीने पहले पिता की मौत हुई थी उसी के बाद से डिप्रेशन में चल रही थी। छात्रा को एमबीएस अस्पताल लेकर गए जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रूम में शव को शिफ्ट करवाकर आज परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

छात्रा ने घर पर फंदा लगाकर किया सुसाइड, पिता की मौत के बाद डिप्रेशन में चल रही थी
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

