धौलपुर। डीएसटी टीम प्रभारी प्रेम सिंह के साथ सरमथुरा थाने की दो अलग-अलग टीमों ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। सरमथुरा थाना क्षेत्र में की गई दो अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने अवैध खनन से जुड़े 11 वाहनों को जब्त कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। डीएसटी टीम के साथ सरमथुरा थाने के एएसआई हरि सिंह और लाखन सिंह की अलग-अलग पुलिस की टीमों ने दो अलग-अलग जगह अवैध खनन को लेकर छापामार कार्रवाई की। रसीद का माला और आसाराम बापू आश्रम के पास पुलिस की टीम ने अवैध खनन करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ खनन माफिया भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से दो हाइड्रा मशीन, पांच ट्रैक्टर मय कंप्रेसर मशीन, पत्थर के ब्लॉक भरे हुए तीन ट्रक और पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। पुलिस ने मौके से अवैध खनन करते हुए आरोपी हुकुम (30) पुत्र गोपाल निवासी खैमरी, दीपक (20) पुत्र बत्तीलाल निवासी खैमरी, गोपाल (55) पुत्र सरवनलाल निवासी गढा खो, मनोज (40) पुत्र रामचरण निवासी पदमपुरा और सोनू (28) पुत्र दीवान सिंह निवासी सरमथुरा को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ अवैध खनन की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। अवैध खनन को लेकर की गई कार्रवाई के बाद खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस मौके से फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट न्यूज़
दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस वे पर कार पलटी, दो महिलाओं समेत तीन घायल
June 23, 2025
1:30 pm
विधायक महंत प्रतापपुरी पर टिप्पणी से फैला तनाव, सरपंच पति समेत 13 गिरफ्तार
June 23, 2025
1:11 pm
शादीशुदा से रचाया ब्याह, ले गई 2 लाख नकद – जेवरात
June 23, 2025
12:59 pm
रात को पिकअप व टैंकर भिड़े, दो गंभीर घायल
June 23, 2025
12:57 pm

अवैध खनन कर रहे 5 आरोपी गिरफ्तार, मौके से 11 वाहन जब्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान