जोधपुर। जिले के सरदारपुरा में दिनदहाड़े बदमाशों ने पैदल चल रहे एक युवक को कार से टक्कर मार दी। जिसके बाद युवक की पिटाई की। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बदमाश पैदल चल रहे युवक को पहले कार से टक्कर मारते हैं। उसके बाद कार से उतरकर उसके साथ लाठी- डंडों से मारपीट करते हैं। फिर कार में बैठकर फरार हो जाते हैं। मौके पर मौजूद एक अन्य युवक ने भी घटना का वीडियो बनाया है। मारपीट में घायल युवक को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। पुलिस जानकारी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan