धौलपुर। अभिभाषक संघ की संघर्ष समिति ने नए कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के लिए चेंबर की मांग को लेकर जिला जज के माध्यम से राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जोधपुर को ज्ञापन भेजा है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया। वर्तमान में न्यायालय परिसर में 500 वकील प्रैक्टिस कर रहे हैं। अभिभाषक संघ ने नए न्यायालय परिसर में 2666 वर्ग गज जमीन आवंटन की मांग की है। संघर्ष समिति अध्यक्ष शर्मा और अभिभाषक संघ अध्यक्ष प्रशांत हुण्डावाल ने कहा कि टीन शेड में बैठने से गर्मी के मौसम में अधिवक्ताओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।
नया न्यायालय परिसर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है। यहां तापमान सामान्य से अधिक रहता है। अधिवक्ताओं ने उत्तर दिशा में खाली पड़े भूखंड को संघ के नाम आवंटित करने की मांग की है। इससे पहले अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उचित बैठने की व्यवस्था नहीं होगी, नए परिसर में न्यायालय का तबादला नहीं होने देंगे। अधिवक्ताओं ने राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा से भी मुलाकात की। विधायक ने भवन निर्माण के लिए राशि आवंटन हेतु सरकार से बात करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का वादा किया है।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan