Explore

Search

July 1, 2025 10:58 pm


कार की टक्कर से 1 युवती की मौत; 3 घायलों में 2 की हालत गंभीर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर-गजसिंहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-911 पर चक 71 आरबी के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क किनारे पैदल चल रही युवतियों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गईं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ख्यालीवाला गांव से ग्रामीणों का एक जत्था मंगलवार रात करीब 1:30 बजे धार्मिक समागम में शामिल होने के लिए 12 पीएस स्थित शहीद बाबा दीप सिंह गुरुद्वारे जा रहा था। इसी जत्थे में 5 युवतियां भी शामिल थीं। बुधवार तड़के करीब 5:15 बजे जब जत्था चक 71 आरबी के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने 5 में से 4 युवतियों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवती के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। दो युवतियों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें श्रीगंगानगर रेफर किया गया है, जबकि एक युवती को मामूली चोटें आई हैं और उसका इलाज निजी अस्पताल में जारी है।

हादसे की सूचना मिलते ही गजसिंहपुर थाना प्रभारी सीर कौर और डीएसपी संजीव चौहान मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। कार ड्राइवर की पहचान की जा रही है, बताया जा रहा है कि वह 3 एफएफए से बुड्ढा जोहड़ डायलिसिस करवाने जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार बेकाबू होकर हादसे का कारण बनी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पंहुचे हेड कॉन्स्टेबल ईश्वर पुनीया ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में गगनदीप कौर (22) पुत्री कुलवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वही राजप्रीत कौर पुत्री नक्षत्र सिंह व सुखवीर कौर पुत्री कर्मजीत सिंह, आकाशदीप कौर पुत्री कुलविंदर सिंह निवासी 6 FD ख्यालीवाला का श्रीगंगानगर में इलाज जारी है। पुलिस ने मृतक युवती के शव को रायसिंहनगर के सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर