झालावाड़। पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस थाना बकानी और जिला स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव सवाखोह के बाहर सार्वजनिक स्थान से 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ऋचा तोमर के अनुसार संयुक्त टीम ने ग्राम सवाखोह में दबिश दी। टीम ने ताश के पत्तों पर जुआ-सट्टा खेलते हुए चार लोगों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों में राजू खान, इमरान, दिलीप कहार और नारायण सिंह शामिल हैं। राजू खान मध्य प्रदेश के राजगढ़ का रहने वाला है। इमरान आगर मालवा से है। दिलीप कहार पिडावा का और नारायण सिंह सवाखोह का निवासी है। पुलिस ने आरोपियों से 8800 रुपए की जुआ राशि जब्त की है। इसके अलावा सवाखोह के माल में खड़े लावारिस वाहनों की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मौके से 8 बाइक और एक स्विफ्ट कार को पुलिस एक्ट की धारा 38 के तहत जब्त किया है।

लेटेस्ट न्यूज़
संदिग्ध हालात में लिव – इन पार्टनर की मौत, मर्डर या सुसाइड; जांच में जुटी पुलिस
June 23, 2025
5:02 pm
स्कूल से नाबालिग का अपहरण कर छेड़छाड़, दो दोषियों को तीन साल की सजा
June 23, 2025
5:00 pm
दिव्यांगों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, आवास और रोजगार देने की मांग
June 23, 2025
4:57 pm
जुआ खेलते 4 आरोपी गिरफ्तार; 8 बाइक और एक स्विफ्ट कार भी जब्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान