Explore

Search

June 23, 2025 3:28 pm


एक और AK-47 बरामद; हिस्ट्रीशीटर जीतू जोड़ी की निशानदेही पर खेत से मिला हथियार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चूरू। एजीटीएफ ने चूरू के हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू जोड़ी की निशानदेही पर एक और एके-47 रायफल बरामद की है। यह हथियार गांव जोड़ी के एक खेत में पॉलीथिन में लपेटकर दबाया गया था। एजीटीएफ के रविन्द्र प्रताप सिंह और एसआई जांगिड़ की टीम ने बीती रात यह कार्रवाई की। टीम के साथ चूरू के भालेरी, कोतवाली और डीएसटी टीम भी मौजूद थी। रोहित गोदारा गैंग से जुड़े जीतू जोड़ी के पास से दो एके-47 की बरामदगी के बाद जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। एजीटीएफ अब यह पता लगा रही है कि जीतू जोड़ी के पास दो एके-47 कहां से आईं और इनका किन वारदातों में इस्तेमाल किया गया। हथियार तस्करी के इस मामले में एनआईए भी जीतू जोड़ी से पूछताछ कर सकती है। विदेशी पिस्टल की सप्लाई का भी संदेह है। एजीटीएफ इस मामले में चूरू के अनिल और प्रवीण जोड़ी की तलाश कर रही है, जो फरार हैं। इससे पहले धौलपुर में जीतू चंबल से एके-47 मिली थी। जीतू जोड़ी ने यह हथियार क्रिकेट बैग में जयपुर के शिवदयाल सिंह तक पहुंचाया था। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और राजू ठेठ हत्याकांड से भी इस हथियार तस्करी के संबंध हो सकते हैं। एजीटीएफ मामले की हर दिशा में जांच कर रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर