Explore

Search

August 29, 2025 1:54 pm


मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष का सोजत उप कारागृह दौरा, पानी की कमी दूर करने के दिए निर्देश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सोजत। राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जी.आर. मूलचंदानी ने बुधवार को सोजत उपकारागृह का निरीक्षण किया। जेलर कमला चौहान ने उनकी अगवानी की और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान जस्टिस मूलचंदानी ने सबसे पहले जेलर कार्यालय में मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की। इसके पश्चात उपखंड अधिकारी मासिंगाराम जांगिड़, डीएसपी जेठूसिंह करनोत, थाना प्रभारी देवीदान बाहरठ और जेलर कमला चौहान के साथ जेल परिसर के भीतर पहुंचे। उन्होंने लगभग 45 मिनट तक कैदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

कैदियों ने जेल में पानी की कमी की समस्या प्रमुख रूप से उठाई। इस पर जस्टिस मूलचंदानी ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और आधारभूत ढांचे का भी निरीक्षण किया और समग्र व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ. देवेंद्र चौधरी, मुख्य प्रहरी तेजसिंह, रणजीतसिंह, प्रहरी मानाराम, मनमोहन, भारतसिंह, राजेश, सुरेश, ध्रुवेंद्र, महिला प्रहरी आशा, अमिता, पीएलवी सावन कुमार व्यास, कन्हैयालाल सीरवी सहित अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर