टोंक। जिले की दूनी थाना पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते 2 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 7.140 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। साथ ही उनसे बाइक, 2 मोबाइल और 1000 रुपए भी बरामद किए है। थानाधिकारी हेमन्त जनागल ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान आंवा से कनवाड़ा जाने वाले रोड पर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक को रोका गया। बाइक पर 2 लोग सवार थे। पूछताछ में दोनों संदिग्ध लगे। तलाशी लेने पर उनके पास से गांजा मिला। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में पप्पू उर्फ रामनिवास मीणा (42) निवासी देवपुरा थाना दूनी और उद्दा गुर्जर (50) निवासी सरदारपुरा थाना दूनी शामिल हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। इसकी जांच घाड़ थानाधिकारी हरिराम वर्मा को दी हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
बिजौलिया अधिशाषी अधिकारी की कार्यप्रणाली को लेकर उपखंड अधिकारी से मिला बिजौलिया प्रतिनिधि मण्डल
October 14, 2025
6:36 pm
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
बाइक पर ले जा रहे थे नशा, 2 बदमाश गिरफ्तार; 2 मोबाइल, गाड़ी और 1 हजार रुपए किए जब्त


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान