कोटा। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, कोटा ने चित्तौड़गढ़ के जयसिंहपुरा गांव में एक बाड़े पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने करीब 50 लाख रुपए की मात्रा का 1221 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। साथ ही 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया। केंद्रीय नारकोटिक ब्यूरो के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल ने बताया कि राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए के (सी.बी.एन) लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके मद्देनजर चित्तौड़गढ़ सेल की टीम ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ में जयसिंहपुर गांव के अंदर एक बाड़े पर छापा मारकर 1221.730 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया। यह सभी अवैध मादक पदार्थ कई सारे कट्टो में भरे हुए थे। इन सभी की सप्लाई होने वाली थी। मौके से एक पिकअप एक बाइक को जप्त कर तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया। टीम के द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

			
							
				लेटेस्ट न्यूज़				
						
		
						ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
					
			October 31, 2025		
				
			4:20 pm		
				
				ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
					
			October 31, 2025		
				
			1:13 pm		
				
				बाड़े से मिला 1221KG अवैध डोडा-चूरा जब्त, कीमत करीब 50 लाख; 3 अरेस्ट
 
															 
				Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
 
															 
								 
								 
								
 
															
