Explore

Search

November 2, 2025 12:43 am


ट्रक पलटने से चारे के नीचे दबकर 3 की मौत, 3 साल की मासूम समेत दंपती की गई जान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर। शाहपुरा इलाके के धाराजी घाटी में चारे से भरा ट्रक पलटने से हुए हादसे ने तीन जिंदगियां छीन लीं। चतरपुरा गांव के राजेंद्र गुर्जर, उनकी पत्नी अन्नू और 3 साल की बेटी अयांशी की चारे के ढेर में दबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। शनिवार को राजेंद्र अपनी पत्नी और बेटी के साथ जगदीश धाम मंदिर जा रहे थे, लेकिन वे घर नहीं लौटे। परिजनों ने शाहपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को त्रिवेणीधाम के पास धाराजी घाटी में चारे से भरा ट्रक पलट गया, जिसे साइड कर दिया गया था। सोमवार को सड़क किनारे फैले चारे के नीचे तीनों के शव मिले। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन ने समय रहते ट्रक हटाकर चारा साफ किया होता तो शायद तीनों की जान बच सकती थी। सूचना पर शाहपुरा, अजीतगढ़ और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुटी है। गुस्साए लोग शव उठाने से इनकार कर रहे हैं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर