सीकर। शाहपुरा इलाके के धाराजी घाटी में चारे से भरा ट्रक पलटने से हुए हादसे ने तीन जिंदगियां छीन लीं। चतरपुरा गांव के राजेंद्र गुर्जर, उनकी पत्नी अन्नू और 3 साल की बेटी अयांशी की चारे के ढेर में दबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। शनिवार को राजेंद्र अपनी पत्नी और बेटी के साथ जगदीश धाम मंदिर जा रहे थे, लेकिन वे घर नहीं लौटे। परिजनों ने शाहपुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रविवार को त्रिवेणीधाम के पास धाराजी घाटी में चारे से भरा ट्रक पलट गया, जिसे साइड कर दिया गया था। सोमवार को सड़क किनारे फैले चारे के नीचे तीनों के शव मिले। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन ने समय रहते ट्रक हटाकर चारा साफ किया होता तो शायद तीनों की जान बच सकती थी। सूचना पर शाहपुरा, अजीतगढ़ और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने में जुटी है। गुस्साए लोग शव उठाने से इनकार कर रहे हैं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

ट्रक पलटने से चारे के नीचे दबकर 3 की मौत, 3 साल की मासूम समेत दंपती की गई जान
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

