चूरू। जिले के रतनगढ़ में मेगा हाईवे पर एक ट्रेलर पलट गया। हादसा जालान कॉलेज के पास हुआ। ट्रेलर में गेहूं के कट्टे भरे हुए थे। ड्राइवर सत्यनारायण जाट अजमेर के कल्याणपुरा का रहने वाला है। वह हनुमानगढ़ के टिब्बी से गेहूं लेकर राजसमंद जा रहा था। जालान कॉलेज के पास गोलाई में अचानक एक गाय सामने आ गई। गाय को बचाने के प्रयास में ब्रेकर पर ट्रेलर बेकाबू हो गया और पलट गया। हादसे में ड्राइवर के सिर और हाथ में चोटें आईं। उन्हें रतनगढ़ के जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मेगा हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। रतनगढ़ पुलिस और टोल कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से ट्रेलर को सीधा किया। इसके बाद यातायात सामान्य कर दिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़
ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि
October 31, 2025
4:20 pm
ग्राम पंचायत गोपालपुरा में रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई का सफल आयोजन
October 31, 2025
1:13 pm

मेगा हाईवे पर गाय को बचाने में ट्रेलर पलटा, ड्राइवर घायल
Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान
