दौसा। जिले के मेहंदीपुर बालाजी में ऑटो (थ्री व्हीलर) यूनियन के चालकों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए संचालन बंद कर दिया, साथ ही सुबह 7 बजे से मीन भगवान मंदिर के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते सरकारी पार्किंग से मंदिर की ओर आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धरने की सूचना पर मानपुर डिप्टी एसपी दीपक मीणा ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। जहां धरना दे रहे ऑटो चालकों की मांग है कि दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया जाए। इसके बाद ही ऑटो का संचालन शुरू किया जाएगा। यूनियन के अध्यक्ष झालू मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि शाम को वह ऑटो खड़ा कर ज्यूस पीने चला गया था, इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की। ऑटो चालक विक्रम मीणा ने कहा कि रोटेशन के अनुसार ऑटो संचालन के बावजूद पुलिस द्वारा आए दिन अभद्र व्यवहार किया जाता है। जिसके चलते सभी ऑटो चालक परेशान है। जहां ऑटो चालकों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शराब के नशे में ड्यूटी करने के भी आरोप लगाए।
मौके पर मौजूद मीणा सीमला सरपंच शिवचरण योगी ने कहा कि ऑटो चालक स्थानीय थाने के पुलिस कर्मियों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए धरना दे रहे हैं। इनकी मांग है कि दूर व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जब तक कार्रवाई नहीं होगी धरना जारी रहेगा। धरने को समर्थन देने पहुंचे युवा किसान नेता रमन सीमला ने कहा कि ऑटो यूनियन के लोग पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ पुलिस को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। थाना इंचार्ज ने निराधार बताए आरोप, बोले- अव्यवस्था नहीं होने दी जाएगी मामले को लेकर थाना इंचार्ज गौरव प्रधान का कहना है कि बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए 5 ऑटो की रोटेशन के अनुसार प्रिंस भोजनालय तक संचालन की अनुमति दी हुई है। इसके बावजूद शनिवार रात 8 बजे कई ऑटो बालाजी मंदिर के पास तिराहे पर बेतरतीब ढंग से खड़े हुए थे, जिनके ड्राइवरों को डाट लगाते हुए वहां से हटवाकर निर्धारित स्थान पर खड़ा करवाया और श्रद्धालुओं की आवाजाही को व्यवस्थित किया था। बाजार में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। किसी भी ऑटो संचालक के साथ मारपीट करने का आरोप निराधार है, समझाइश करेंगे।