जैसलमेर। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने 6 महीने से फरार वांटेड और 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अफीम तस्कर गंगा सिंह को जोधपुर-जैसलमेर के बीच से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। मामले की जांच कर रहे सदर थाना SHO बगडूराम ने बताया- तस्कर गंगा सिंह को NDPS एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है। कोतवाली पुलिस ने 17 दिसंबर 2024 को शहर के विजय स्तम्भ चौराहे के पास से एक बुजुर्ग के पास से 530 ग्राम अफीम का दूध पकड़ा था। पकड़े गए बुजुर्ग ने अफीम को गंगा सिंह निवासी जोधपुर से खरीदना बताया था।
NDPS एक्ट में कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर जांच सदर थाना SHO बगडूराम को दी गई। बगडूराम ने बताया- अफीम तस्कर गंगा सिंह के जोधपुर निवास पर कई बार दबिश दी, मगर वो पकड़ में नहीं आया। पुलिस ने उस पर 10 हजार का इनाम भी रखा। आखिरकार 6 महीने बाद तकनीकी मदद व मुखबिर की सूचना पर उसे जैसलमेर-जोधपुर सड़क मार्ग से गिरफ्तार किया। SHO ने बताया- आरोपी तस्कर गंगा सिंह पुत्र बाग सिंह निवासी, पड़ियारों की ढाणी, लुणावास खारा को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया। NDPS मामले में उससे लगातार पूछताछ जारी है। गंगा सिंह को पकड़ने में सदर थाना प्रभारी बगड़ू राम समेत ASI मुकेश, कॉन्स्टेबल देवेन्द्र कुमार व सिमरथाराम शामिल रहे।