Explore

Search

July 7, 2025 3:25 am


रेवाड़ी में 5 लाख ठगने वाले गिरफ्तार, वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़कर ऑनलाइन टास्क देकर हड़पे रुपए

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बावल रेवाड़ी में आज 5 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना पुलिस ने कंपनी बाग रेवाड़ी निवासी एक व्यक्ति से टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर मोटे मुनाफे का लालच देकर ठगी की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राजस्थान के जिला बाड़मेर के राय कॉलोनी निवासी ओमकार गिरी और जिला बाड़मेर हाल आबाद जिला जोधपुर के पंचवती कॉलोनी रातानाडा निवासी गौरव खत्री के रूप में हुई हैं। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। जांचकर्ता ने बताया कि कंपनी बाग रेवाड़ी निवासी अंकित गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह सोशल मीडिया पर ऑनलाइन टास्क के जरिए पैसा कमाने के लिए एक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ा था। इसके बाद आरोपियों ने उससे टॉस्क के नाम पर रुपए डलवाने शुरू कर दिए और उससे कुल 5 लाख 4 हजार 700 रुपए अलग-अलग खातों में डलवा लिए।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त चार आरोपी कमल चौधरी, गोपाल जाट उर्फ कालू, सचिन चौधरी व रतनलाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने इसमें संलिप्त दो और आरोपी ओमकार गिरी व गौरव खत्री को भी गिरफ्तार कर लिया हैं। साइबर ठगी के इस मामले में आरोपी ओमकार गिरी का बैंक खाता भी प्रयोग किया गया था। ओमकार गिरी के खाते से करीब 40 हजार रुपए की राशि गई थी। गौरव खत्री ने ओमकार गिरी से बैंक खाता लेकर, कमीशन के आधार पर आगे साइबर ठगों को उपलब्ध करवाया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर