राजसमंद। नाथद्वारा पुलिस ने आज 17 वारंटियों का निस्तारण किया। नाथद्वारा पुलिस ने 20 साल से गो-तस्करी के मामले में फरार, नाबालिग बालिका से छेडछाड़, दहेज प्रताडऩा, चोरी, चैक अनादरण, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम में कुल 12 स्थायी वारंटियों व 5 गिरफ्तारी वारंटियों का निस्तारण किया। नाथद्वारा थाना इंचार्ज नरेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, एएसपी महेन्द्र पारीक के निर्देश में अलग अलग मामलों में वांछित आरोपियों के निस्तारण के लिए अभियान चलाया गया व टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद टीमों द्वारा तकनीकी सहायता एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुल 12 स्थायी वारंटियों व 5 गिरफ्तारी वारंटियों का निस्तारण किया गया।
गिरफ्तार स्थायी गिरफ्तारी वारंटी में अल्ताफ पुत्र पीरू मुलतानी, कैलाश पुत्र लोंगर लाल मीणा, किशनलाल पुत्र रतनलाल अहिर, हीरालाल डांगी, रवि खत्री, राजुलाल गंगाराम पुत्र पुराराम रावत मीणा, कमलेश उर्फ केसुलाल पुत्र अमरा गमेती, सिराज पुत्र आदम खां, पवन पुत्र देवीलाल सुथार, शबनम पत्नी सिराज खां, महेन्द्र सिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत। इसके अलावा गिरफ्तारी वारंटी में चैनाराम पुत्र रामलाल, नानालाल पुत्र चुन्नीलाल, शाहिद मोहम्मद पुत्र बसीर खां, विजेंद्रसिंह पुत्र शंभुसिंह राजपूत, भैरूलाल पुत्र वनाराम भील शामिल है। पुलिस की टीम में थाना इंचार्ज नरेन्द्रसिंह, हेड कॉन्स्टेबल रिपुदमन, कमलेन्द्र सिंह, शंभू प्रताप सिंह (साइबर सैल प्रभारी), कॉन्स्टेबल गोविन्द सिंह, ओमाराम, लीलाधर, भुराराम, मदनसिंह, रतिराम, चुनाराम, नारायणलाल, राधेश्याम, राकेश कुमार, अशोक कुमार शामिल है।