बारां। जिले के कस्बाथाना थानाक्षेत्र के फरेदुआ के पास एनएच-27 पर गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जहां मजदूरों से भरी मिनी बस भैंस से टकराकर सड़क पर पलट गई। हादसे में जिससे एक बच्चे समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। एक दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे में 5 गंभीर घायलों बारां रेफर किया गया। जबकि, अन्य घायलों का शाहबाद सीएचसी पर उपचार जारी है। मौके पर पहुंचे एसएचओ योगेश शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस की गाड़ी से घायलों को शाहबाद अस्पताल पहुंचाया।
एसएचओ ने बताया कि फरेदुआ के पास डिवाइडर से अचानक सामने आई भैंस के टकराने के बाद मिनी बस बेकाबू होकर पलट गई। यह बस मजदूरों को लेकर यूपी के बांदा से कोटा जा रही थी। हादसे में यूपी के विनोद बबरु निवासी यूपी शिवाकांत (9) पुत्र मुकलेश तथा रामकेश पुत्र ननुवा निवासी चौसड़ जिला बांदा यूपी की मौके पर मौत हो गई। जबकि, फूलचंद, रवि, शाहिदा, प्रेमलाल और सांधना को बारां में उपचार जारी है। वहीं, ड्राइवर दीपक कुशवाह, अली, आजम, वारिस और वाहिद राजा का शाहबाद में उपचार जारी है। हादसे में भैंस की भी मौत हो गई। एसएचओ योगेश शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। क्षतिग्रस्त मिनी बस को क्रेन की सहायता से साइड में करवाकर यातायात को सुचारू करवाया गया। कस्बाथाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।