बिजौलियाँ, बलवंत जैन। ग्राम पंचायत से नगर पालिका में तब्दील हुई बिजौलिया में 2500 नरेगा कर्मियों का रोजगार छीन जाने को लेकर आज सैकड़ो महिलाओं ने उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को यूडीएच मंत्री जब्बर सिंह खर्रा के नाम का ज्ञापन सौंप कर पुन: नगर पालिका को ग्राम पंचायत में तब्दील करने की मांग की। इस दौरान सैकड़ो महिलाओं ने नगर पालिका चौक से उपखंड कार्यालय तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। नरेगा श्रमिकों का कहना है कि बिजौलिया में जब से नगर पालिका का गठन हुआ तब से नरेगा श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि बिजौलिया नगर पालिका क्षेत्र में लगभग 2500 नरेगा मजदुर कार्यरत थे जो पुर्णतया इसी पर निर्भर थे अब नगर पालिका होने से इन सभी का रोजगार छीन गया जिससे हमारे परिवारो का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया हैं। यहां तक की भूखे मरने की नौबत आ गयी हैं।
पूर्व में इस संबंध में हमने दो बार उपखण्ड कार्यालय बिजौलियाँ में जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन देकर प्रदर्शन किया था। मगर अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई हैं। इसके बाद हम बिजौलिया अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल से भी मिले थे। अधिकारी के द्वारा हमें 15 दिवस के अन्दर सभी को रोजगार देने का वादा किया था। किंतु 15 दिवस गुजर जाने के बाद भी किसी ने हमारी सुध नहीं ली हैं। ज्ञापन के माध्यम से नरेगा श्रमिकों ने मांग की है कि है कि नरेगा श्रमिको की मुलभूत समस्याओ को ध्यान में रखकर बिजौलिया को पुनः ग्राम पंचायत में परिवर्तन करवाने का कष्ट करे। जिससे 2500 परिवारो का भरण पोषण आसानी से हो सके। ज्ञापन देने में अनीता, मेना, मोनिका, चंदा, संतोष, कांता, मैरून, आशा, पिंकी, निर्मला, राम भरोसी, कंकू सहित सैकड़ो महिला उपस्थित थी।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan