बिजोलिया, बलवंत जैन। अखिल भारतीय विधार्थी परिषद की बिजौलिया नगर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मे जिला संयोजक भावेश छिपा ने नगर इकाई की घोषणा करते हुये नगर अध्यक्ष पूजा जोशी, नगर मंत्री दीपांशु चितोड़ा, नगर सहमंत्री प्रियांशी वैष्णव, हरिओम सेन, सोशल मीडिया प्रमुख गोपाल भट्ट के नाम की घोषणा की। इस दौरान भाग प्रमुख हिमांशु लक्षकार, पूर्व नगर मंत्री अजय सांखला नगर कार्यकारिणी सदस्य नीलेश मौजूद रहे
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan