बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया थाना क्षेत्र के चंपापुर गांव में दोपहर के समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा पत्थर स्टॉक पर कार्यरत लोडर की बुम ऊपर से गुजर रही 11 हजार केवी हाई वोल्टेज लाइन से टकरा गई। इस दौरान करंट की चपेट में आने से लोडर पर हेल्परी का काम कर रहा युवक पूरी तरह से झुलस गया। हादसे के वक्त चालक को भी करंट का झटका लगा। बिजोलिया थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल हरि सिंह ने बताया कि अमित बंजारा पुत्र कालू बंजारा उम्र 21 वर्ष निवासी चंपापुर, कांटबड़ा स्थित एक पत्थर स्टॉक पर लोडर पर हेल्पर के रूप में कार्यरत था। हादसे के समय उसके हाथ में लोहे की चेन थी। जिससे करंट उसके शरीर में तेजी से फैल गया। और मौके पर वह बेहोश होकर गिर पड़ा। घटना के तुरंत बाद परिजन उसे कस्बा स्थित निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। इस हादसे में लोडर चालक राजू बंजारा भी करंट की चपेट में आया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया फिलहाल राजू की स्थिति सामान्य बताई गई। थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक अमित बंजारा अविवाहित था।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan