Explore

Search

January 22, 2026 11:32 pm


राजकीय महाविद्यालय मेंनशा मुक्ति अभियान की शुरुआत

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना और नशा मुक्ति नई किरण अभियान ने तीन दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तीन दिवसीय शिविर का समापन 19 सितंबर को पौधारोपण अभियान और जागरूकता रैली के साथ किया जाएगा। कार्यवाहक प्राचार्य आदित्य देव वैष्णव ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों को समाज से जोड़ना एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थी देश की प्रगति में सार्थक योगदान दे सकते हैं। इस दौरान विद्यार्थियों के द्वारा नशा मुक्ति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय पर अपने विचार साझा किए। नशा मुक्ति कार्यक्रम के प्रभारी सहायक आचार्य प्रमोद भूकर के द्वारा नशीली दवाओं के सेवन से समाज को खतरा बताया। विद्यार्थियों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित करने की बात कही। जिससे वे समाज में आदर्श नागरिक बन सके। नव नियुक्त सहायक आचार्य महेंद्र राज खोरवाल ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक कहानियां सुनाई। सहायक आचार्य रजनीश ने नशा मुक्ति पर जागरूकता बढ़ाने संबंधी विचार रखे। इस दौरान चंद्रकांता मेघवाल, अजय कुमार माली सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर