Explore

Search

December 25, 2025 8:27 pm


बिजौलिया कल पहुंचेगा ‘बदलता राजस्थान बढ़ता राजस्थान’ का विकास रथ, ऐतिहासिक परकोटा दीवार की सफाई के लिए श्रमदान कार्यक्रम का होगा आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। राजस्थान सरकार द्वारा सुशासन के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्य एवं जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम कर उत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें ‘बदलता राजस्थान बढ़ता राजस्थान’ का विकास रथ बिजौलिया कस्बे में 14 तारीख को पहुंचेगा। उत्सव का यह कारवां सुशासन दिवस दिनांक 25 दिसंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान सड़क सुरक्षा अभियान, लाभार्थी सम्मेलन, ग्रामीण एवं बाहरी सेवा फॉलोअप शिविर, महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, रन फॉर विकसित राजस्थान, रोजगार दिवस, पर्यावरण संरक्षण, कार्यालय की सफाई, वृक्षारोपण अभियान, श्रमदान आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल द्वारा बताया गया कि इस उपलक्ष में नगर पालिका बिजोलिया द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान आमजन एवं व्यवसायियों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग, उपभोग एवं भंडारण नहीं करने की समझाइश एवं जब्ती की जाएगी। साथ ही घर-घर दो डस्टबिन अभियान चलाया जाएगा।

विदित रहे कि बिजौलिया कस्बा रियासत कालीन ठिकाना है जो किसी समय अपनी धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत के लिए भी जाना जाता रहा है। यहां देश विदेश से पर्यटक मंदाकिनी महादेव मंदिर एवं पार्श्वनाथ तीर्थ क्षेत्र के दर्शनार्थ हेतु आते हैं। इस दौरान यहां पर वर्षों पुरानी परकोटा दीवार को देख कर आश्चर्यचकित रह जाते हैं। किंतु परकोटे के दीवार पर नहीं चढ़ पाने ओर सांस्कृतिक दुर्दशा पर खेद भी व्यक्त करते हैं। इस पर विधायक गोपाल खंडेलवाल की प्रेरणा से हमारी सांस्कृतिक धरोहर परकोटा दीवार को वॉकिंग ट्रैक में बदलने की योजना के बारे मे बताया गया है। इस क्रम में परकोटा दीवार के संरक्षण हेतु सर्वप्रथम इसकी पूर्ण सफाई की जाएगी। तत्पश्चात तकनीकी सलाहकारों को बुलाकर इसको विभिन्न योजनाओं के मद अनुरूप मरम्मत करने की व्यवस्था की जाएगी। इस कड़ी में नगर पालिका द्वारा परकोटे के दरवाजे की मरम्मत एवं सौंदर्यकरण का कार्य पंचायत चौक बड़ा दरवाजा से प्रारंभ कर दिया गया है। यहां मेवाड़ के इतिहास अनुरूप महाराणा प्रताप एवं मीराबाई के शौर्य एवं भक्ति को दर्शित करने वाली चित्रकार की जाएगी। नगर पालिका बिजौलिया द्वारा रविवार को 1251 मीटर लंबे परकोटे की सफाई के लिए सुबह 8 बजे से श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस दौरान विधायक गोपाल खंडेलवाल एवं प्रशासक व उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ ने सभी आम एवं खास जनों से रविवार सुबह 8:00 परकोटा दीवार, सफाई संरक्षण एवं श्रमदान से जुड़ने की अपील की है।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर