Explore

Search

December 25, 2025 8:27 pm


डंबर चालक की लापरवाही ने दुपहिया वाहन पर सवार दो युवकों को मारी जोरदार टक्कर, सिर में गंभीर चोट के चलते एक युवक की हालत गंभीर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया उपखंड क्षेत्र में लापरवाही से वाहन चलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नियमों को ताक पर रखकर चौपहिया वाहन चालक आमजन के लिए परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं। इसी क्रम में नियमों को रौंदकर लापरवाही से वाहन चलाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। लापरवाह डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसमें एक युवक का उपचार गंभीर अवस्था में जयपुर चल रहा है। थाना पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छोटी बिजोलिया निवासी कालू पुरी ने बताया कि शुक्रवार को उसका चचेरा भाई महेश पुत्र शंकरपुरी अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से छोटी बिजोलिया से तिलस्वां नाथ दर्शन के लिए बिजोलिया निवासी अपने मित्र विनय धाबाई के साथ रवाना हुआ था। दोनों युवक जब सांगरिया ग्राम के पास पहुंचे। इस दौरान सामने की ओर से तेज गति व लापरवाही से रोड पर लहराते हुए एक डंपर आ गया आया। इस दौरान डंपर चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। और गलत दिशा में आकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में महेश पुरी के सिर पर गंभीर चोट आई। मौके पर मौजूद राहगीर कपिल धाकड़ एवं पंकज धाकड़ ने घायलों को पहचान कर उनके परिजनों को सूचित किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों युवाओं को कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां महेश पुरी की हालत गंभीर होने के चलते उसे जयपुर स्थित फोर्टिस मोदी में रेफर करवाया गया। फिलहाल महेश पुरी का उपचार चल रहा है। थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में डंपर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर