Explore

Search

December 24, 2025 7:02 pm


तेजाजी चौक से रोडवेज बस स्टैंड मार्ग के बीच खतरा बने पुराने बिजली पोल एवं डीपी को हटाने की मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बिजौलिया, बलवंत जैन। बिजौलिया कस्बे के तेजाजी चौक से रोडवेज बस स्टैंड तक नगर पालिका बिजौलिया द्वारा किए जा रहे सीसी रोड निर्माण कार्य के दौरान बीच सड़क में आ रहे पुराने विद्युत पोल और डीपी को हटाने की मांग को लेकर आज कस्बेवासियों ने उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौड़ को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कस्बे वासियों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा इस मार्ग पर सड़क की चौड़ाई तो बढ़ाई जा रही है, किंतु बीच में लगे पुराने विद्युत पोल एवं डीपी को यथावत रखा जा रहा है। जिससे व्यवस्थित निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही हैं। कई स्थानों पर तो विद्युत तार ढीले होकर नीचे लटक चुके हैं। जिससे आमजन के लिए आए दिन खतरा उत्पन्न हो रहा है। साथ ही यह पुराने पोल सौंदर्यकरण एवं डिवाइडर निर्माण कार्य में भी बाधक बने हुए हैं। कस्बेवासियों ने ज्ञापन देते हुए आशंका जताई कि समय रहते इन डीपी एवं विद्युत पोलों को नहीं हटाया गया तो भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। वही सीसी रोड बन जाने के बाद अगर पुनः सुधार किया गया तो सड़क के क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। इसीलिए मार्ग पर आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम को देखते हुए भी विद्युत डीपी पोल का हटाया जाना आवश्यक बताया गया। कस्बे वासियों ने उपखंड अधिकारी को संबंधित विद्युत पोल एवं डीपी को शीघ्र हटाने अथवा स्थानांतरित करने के आदेश जारी करने का आग्रह किया। जिससे की निर्माण कार्य सुचारू रूप से पूरा हो सके। और भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। ज्ञापन देने में बजरंग सिंह सांखला, यशवंत सिंह पुंग़लिया, शंभू सिंह शक्तावत, नरेंद्र सिंह तंवर, मोहम्मद आसिफ, जीतू, करण खटीक, लक्ष्मण सिंह, अजय सिंधी, जगदीश, देवेंद्र आदि कस्बे वासी उपस्थित रहे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर